Ticker

6/recent/ticker-posts

जातोई दरबार में रोग निवारण व नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ सफल आयोजन

जातोई दरबार में रोग निवारण व नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ सफल आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वामी संत बाबा दांदूराम साहिब, बाबा होतुराम साहिब व परम श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम साहिब के आशिर्वाद व सिद्ध भाऊ के मार्ग दर्शन से दो दिवसीय निशुल्क रोग निवारण एवम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में आयोजित हुआ।

जीव कल्याण सेवा समिति रजि. व आर्योग केंद्र भोपाल के सहयोग से सहाय हॉस्पिटल के तत्वाधान में यह 234वां विशाल नि:शुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया।

जातोई दरबार में रोग निवारण व नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ सफल आयोजनजातोई दरबार में रोग निवारण व नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ सफल आयोजन

जतोई दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया की दो दिवसीय इस शिविर में 215 लोगो ने जाँच करवाकर लाभ प्राप्त किया। जिसमे प्राकृतिक उपचार,योग, प्राकृतिक आहार द्वारा अपने शारीरिक और मानसिक रोगों से हम कैसे मुक्त हो सकते है इसकी जानकारी दी गई व निशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर में आंखों की जांच व मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन, दवाइयां, नज़र के चश्मे निशुल्क दिये गए। कशिश बोदवानी ने बताया शिविर में जिन मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, उन मरीजों को जयपुर ले जाया जायेगा जहां सहाय हॉस्पिटल के डॉ. सहाय और उनकी सहयोगी टीम द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा शिविर में वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. रमेश टेवानी डॉ. वर्षा थावरानी और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सहाय व उनकी सहयोगी टीम ने निशुल्क सेवाएं प्रदान की। ऑपरेशन वाले मरीजों का आना, जाना, रहना, खाना, पीना बिल्कुल फ्री रहेगा।

नानक गजवानी ने बताया कि इस शिविर में राजकुमार केसवानी, रामाकांत  ,कशिश बोदवानी, भारती, राहुल, हर्षल, राजेश खटवानी, अनिल सबनानी,राजू दौलतानी, खितेश टहल्यानी व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Nanak Gajwani ने कहा…
समाजसेवा के लिये साई फ़्तनदास की पूरी टीम को धन्यवाद व खबर प्रकाशित करने के लिए अजमेर मुस्कान का साधुवाद