Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटियां शिक्षा से वंचित नहीं हो, जागरूकता जरूरी

बेटियां शिक्षा से वंचित नहीं हो, जागरूकता जरूरी

छात्राओ को शाला गणवेश, स्टेशनरी, पाठ्य सामग्री प्रदान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, क्रिश्चियनगंज के प्रथम व द्वितीय में अध्यनरत जरूरतमंद छात्राओ को बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति आभा गांधी के सहयोग से शाला गणवेश , स्टेशनरी,  पाठ्य सामग्री, बिस्कुट आदि प्रदान की गई । 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता विजयवर्गीय ने कहा कि बेटियो को पढ़ाने के लिए जागरूकता जरूरी हैं । आज भी स्लम एरिया में बच्चो से घरों के कार्य करवाते हैं , उन्हे शिक्षा से महरूम रखते हैं । जो उनके बड़े होने पर नुकसानदायक होता हैं । कोशिश करे कि आपकी नजर में कोई लड़की शिक्षा से वंचित न हो । इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिष्ठा विजय ने छात्राओ को गुड़ टच बेड टच के बारे में बताते हुए सचेत रहने की सलाह दी । इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय ने कहा कि चाहो तो अपने आसपास की कच्ची बस्ती में रहने वाली लड़कियों को घर पर ही प्रतिदिन कुछ समय देकर पढ़ाए, ताकि वे शिक्षित हो सके । यह भी एक सामाजिक कार्य हैं । 

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी, श्वेता विजय, मिथलेश विजय, अनुराधा विजय, संध्या विजय, राजेंद्र, जगदीश सहित शाला स्टाफ मौजूद थे । शाला प्रधानाचार्य राजेश्वरी किशनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ