Ticker

6/recent/ticker-posts

साईबर क्राईम थानो का हो गठन : जशन वरलानी

साईबर क्राईम थानो का हो गठन : जशन वरलानी

देहली गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा राजस्थान विजन 2030 में सुझाव 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान विजन 2030 के अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय को सुझााव भेजे जाने के क्रम में देहली गेट स्थित होटल में अध्यक्ष जशन वरलानी की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में व्यापारियों ने पुलिस एवं व्यापारियों व नागरिकों के आपसी संबंधों में और अधिक सुधार किये जाने के संबंध में पुलिस मुख्यालय जयपुर को सुझाव देते हुए बताया कि पुलिस में साईबर क्राइम के विशेषयज्ञों को नियुक्त किया जाना चाहिये और उनको थाना लेवल पर लगाया जाना चाहिये, प्रदेश के समस्त बाजरो व थानो एवं पुलिस मुख्यालयो सहित चौकियों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने चाहिये। समस्त थानो एवं चौकियों का पुनः सीमांकन करते हुए आबादी व दूरी के अनुसार नये थानो व चौकियो का गठन किया जाये।पुलिस के रिक्त पदो पर शीध्र नियुक्ति एवं आवश्यक्तानुसार नये पदो का सृजन किया जाना चाहिये।अजमेर के दरगाह थाना का वर्तमान स्थल उपयुक्त नही है।पुलिस की गाडी तक नही जा सकती व स्थान भी कम है।वर्तमान में संचालित समस्त थानो चौकियो में पर्याप्त जापता लगाया जाये।व्यस्तम मार्गाे पर वाहनो को बीच सड़क में खड़े करने वालो, तेज गति, तेज आवाज, ओवर लोडिंग वाहनों, अनफिट वाहनो, बुलेट एवं अन्य वाहनो में डरावने साईलेन्सर से आवाज करने वालो के विरुद्ध नियमित कार्यवाही की जानी चाहिये। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, अध्यक्ष जशन वरलानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, जन सेवा समिति के शहर अध्यक्ष अनवर हुसैन घोसी, मुकेश सुकरिया, जिला एवं थाना स्तर पर सीएलजी के पुनर्गठन के सुझाव भी राजस्थान मिशन 2030 में पुलिस मुख्यालय को भेजे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ