Ticker

6/recent/ticker-posts

महेन्द्र बंसल का किया अभिनंदन

महेन्द्र बंसल का किया अभिनंदन

शहर बन्द करवाने एवं व्यापारियो को परेशान करने वालो को नही करेंगे सहयोग  

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार वरिष्ठ नागरिक मानमल गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि महासंघ का गठन आज से लगभग 23 वर्ष पूर्व खाईलैण्ड मार्केट विकास समिति के पार्किंग स्थल पर स्वर्गीय मोहन लाल शर्मा, संस्थापक रमेश लालवानी, संतोष वर्मन, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, स्वर्गीय मनोहर सिंह, विजय राज पाराशर सहित अन्य ने किया था।

संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ से समस्त छोटे से छोटे व्यापारिक संगठन को उनके अध्यक्ष अथवा महत्वपूर्ण पदाधिकारी को जोड़कर महासंघ बनाया गया है। इस महासंघ में साधारण व्यापारी अथवा बहुत बड़े व्यापारी आर्थिक रूप से या बड़े व्यापार करने वाले को नही परन्तु व्यापारिक संगठन के मुख्या को महासंघ में जोड़कर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का गठन किया गया है।

महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने बताया कि शहर एवं बाजार केवल व्यापारियो के हितो के लिए ही महासंघ के आहवान पर बन्द किया जायेगा अन्य लोगो को अपनी मांगे सरकार से लोकतात्रिक तरीके से मनवानी चाहिये। 

अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ में सिटी बस यूनियन, टेम्पू यूनियन, आटो यूनियन, होटल यूनियन, पेट्रोल पम्प यूनियन, ट्रासपोर्ट यूनियन, फ्रूट मण्डी यूनियन, सब्जी मण्डी यूनियन, होलसेल,रिटेल आदि संगठनो के प्रमुखो को जोडकर महासंघ का गठन किया गया है। उपाध्यक्ष रणवीर सैनी, अशोक दुल्हानी मामा, जशन वरलानी, उमेश गिदवानी, नीरज नन्दा, मुंगेश, गोविन्द लालवानी, मुकेश सुकरिया, साहिल टेकचन्दानी, चितलेश बंसल एवं अन्य ने बताया कि महासंघ के द्वारा यूजर्स चार्जेस को रूकवाना, ऐलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग रूकवाना, मार्टिन्डल ब्रिज पर दो पहिया वाहनो को पुनः चालू करवाना सहित अनेक अन्य कार्य व्यापारियो के हितो में पूर्ण करवाये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ