Ticker

6/recent/ticker-posts

संत घंडू घोट दरबार में कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतियोगिता आयोजित

संत घंडू घोट दरबार में कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संत घंडू घोट दरबार, आदर्श नगर अजमेर में संत घंडू घोट साहब के जन्मोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कृष्ण बानो एवं राधिका बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 35 बच्चों ने भाग लिया प्रत्येक बच्चे को दरबार साहिब की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। 
संत घंडू घोट दरबार में कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतियोगिता आयोजित

दरबार साहिब के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस अवसर पर दरबार की माता कौशल्या देवी के नेतृत्व में दरबार के संतों महात्माओं की आरती पल्लव प्रार्थना एवं कृष्ण बानो की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले शौर्य आसनानी, द्वितीय स्थान पर कुरष्टि वाधवानी एवं तृतीय स्थान पर अनमोल को कौशल्या देवी तिलोकानी के कर कमलों से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति चंदवानी ने किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संतो के आम भंडारे प्रसादी का आयोजन करके कार्यक्रम का धन्यवाद आराधना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर दरबार साहब की महिला मंडल ने भी अपनी श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ