अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वैशालीनगर सागरविहार कॉलोनी स्थित श्रीकुंज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के तहत कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को झूले में विराजमान करा कर नंदोत्सव मनाया गया ।
कार्यक्रम संयोजक सुनील गांधी ने बताया कि इस अवसर पर विशेष सजावट कर आकर्षक श्रृंगार किया गया । छप्पन तरह के खाद्य वस्तुओं की भोग लगाया गया, जिसमे कृष्ण की प्रिय वस्तु मिश्री माखन सहित दूध से बनी सामग्री शामिल हैं । भजन गाकर लड्डू गोपाल को रिझाया । झूला झुलाया । तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर किशनी देवी, अनिल, एकता, आभा, संगीता, आस्था, राजेंद्र, ओज्सव, विमला, अनुज , संस्कार सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ