अजमेर (अजमेर मुस्कान)। दसलक्षण महापर्व के पावन अवसर पर आचार्य विवेक सागरजी महाराज, मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज, मुनि संकल्प सागरजी, मुनि सद्भाव सागरजी महाराज के मंगल आशीर्वाद से मुम्बई नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में एम बी ए अध्यनरत अजमेर निवासी संयम गंगवाल ने 10 उपवास की साधना सम्पन्न की।
सुनील गंगवाल व श्री दिगंबर जैन महासमिति के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा अनुमोदना स्वरूप आशीर्वाद दिया गया । इस पुनीत अवसर पर सभी उपवास व व्रत करने वाले को सभी धर्मावलम्बियों द्वारा बधाई व अनुमोदना दी जा रही है । संयम गंगवाल हमेशा पूजन, अभिषेक के साथ धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं। पंकज गंगवाल ने बताया कि आज लोहगाल रोड स्थित लक्ष्मी नयन समारोह स्थल पर थालोडी व पारना कार्यक्रम संपन्न किए गए । इस अवसर पर वरघोड़ा निकाला गया जो आनंद नगर जैन मंदिर से बग्गी में शोभा यात्रा निकाली गई जो लक्ष्मी नयन पर समाप्त हुई । जिसमे अनेक महिला पुरुष शामिल हुए ।
कार्यक्रम में राजेंद्र गांधी, विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, अशोक छाजेड, प्रकाश जैन, प्रदीप पाटनी, राजेश बोहरा प्रमोद चंद सोनी,धर्मेंद्र गहलोत, पुखराज पहाड़िया, वैभव जैन, विवेक पाराशर, मनीष गदिया, मिश्रीलाल गदिया, अतुल ढिलवारी, सुशील बाकलीवाल, सुनील दोषी, सुशील पाटनी ,नरेंद्र गोधा,पदम सोगानी,अतुल पाटनी, इंदरमल सोनी,अरविंद बडजात्या,मुकुल जैन, राजेश सोनी सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ