Ticker

6/recent/ticker-posts

नयनाभिराम श्रृंगार के साथ श्रीकृष्ण जन्म मनाया,इत्र मिश्रित पुष्पों से की वर्षा

नयनाभिराम श्रृंगार के साथ श्रीकृष्ण जन्म मनाया,इत्र मिश्रित पुष्पों से की वर्षा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में श्रकृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर को केले व अशोक के पत्तो से सजावट की गई । मंदिर परिसर को मोगरा एवम् गुलाब के फूलो से विशेष सजावट कर राधा कृष्णा का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया ।  महिला मंडल ने भजन गाए । नृत्य किया । इत्र मिश्रित पुष्पों से वर्षा की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय के साथ साथ सुगंध से भर गया । 

कार्यक्रम संयोजक डॉ वीणा चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर कृष्णा जन्म की बधाई गाते हुए खिलोने, टॉफियां उछाल कर बांटी गई । बाल स्वरूप ठाकुर जी को पालने में झुलाया गया । सह संयोजक आभा गांधी ने बताया कि मध्याह्न रात्रि को आरती की गई, तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया । माखन मिश्री, पंजरी एवम् श्रीखंड का विशेष भोग लगाया गया । 

इस अवसर पर डॉ सुभाष सैनी, नगीना चतुर्वेदी, लीला अग्रवाल, कोशल्या बंसल, अनिता राठी, लेखराज बंसल, राजेंद्र गांधी, विनोद अग्रवाल, वर्षा लोढ़ा, हरिओम शर्मा, बीना बंसल सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ