Ticker

6/recent/ticker-posts

गणेश चतुर्थी पर्व मनाया, श्रद्धा के साथ मूर्ति स्थापित कर चूरमे का लगाया भोग

गणेश चतुर्थी पर्व मनाया, श्रद्धा के साथ मूर्ति स्थापित कर चूरमे का लगाया भोग

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
शहर के विभिन्न मंदिरो में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा हैं । विशेषकर गणेश मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ ज्यादा हैं । इसी क्रम में वैशालीनगर सागरविहार कॉलोनी स्थित बडकालेश्वर मंदिर में महिला मंडल द्वारा गणपति स्थापना की गई । 

कार्यक्रम संयोजक डॉ वीणा चौधरी ने बताया कि मिट्टी के गणपति लाकर स्थापित कर पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात लड्ढूओ का भोग लगा कर आरती की गई । सभी को प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर नगीना चतुर्वेदी, बीना बंसल, कौशल्या देवी, प्रियंका शर्मा, प्रतिभा जैन, विमला देवी, अनिता राठी, अनिता गार्गिया, राजेंद्र गांधी,  संगीता जैन,  सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे । इसी तरह शिवहनुमान मंदिर में लेडीज क्लब द्वारा गणपति की स्थापना की गई । नीलू गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर की विशेष सजावट की गई । पुजारी राजकुमार शर्मा ने पूजा अर्चना कराई । तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । भगवान गणेश की जयकारों से मंदिर को गुंजायमान कर दिया । भक्तगण भगवान गणपति के मोदक और चूरमे का भोग लगा कर अपनी मनोकामना की पूर्णता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ।  अनंत चौदस तक दस दिनों तक गणपति की विशेष पूजा अर्चना होगी । रोज सांयकाल 7.30 बजे आरती होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ