अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गंज थाना परिसर में रविवार दोपहर 1:30 बजे सीएलजी व पुलिस मित्रों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में थानाधिकारी भीखाराम काला ने "विजन दस्तावेज-2030’ को लेकर सुझाव मांगे। सीएलजी सदस्य रणजीत मल लोढ़ा और किशनलाल गुप्ता ने कहा कि रामप्रसाद घाट के आसपास खुलेआम नशे का कारोबार हो रहा है। थानाधिकारी काला ने नशे का कारोबार करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
बैठक में सदस्यों ने बताया की धानमण्डी देहली पर बढ़ती ई-रिक्शा की संख्या मुसीबत बन गई है। चालक यातायात व्यवस्था तो बिगाड़ ही रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन भी नहीं करते हैं, सदस्यों ने कहा न तो ई-रिक्शा का स्टैंड है और न ही रूट का निर्धारण। ये चाहे जहां से निकलते हैं और पूरे रास्ते को ही जाम कर देते हैं, इस समस्या को लेकर चर्चा हुई साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग एवं गश्त व्यवस्था को लेकर चर्चा की। सीएलजी सदस्यों ने घाटी वाले बालाजी मंदिर के आसपास आवारा पशुओं से परेशानी का मुद्दा उठाया। बैठक में सीएलजी सदस्यों और पुलिस मित्रों के आईडी कार्ड बनाने पर भी चर्चा की। इस मौके पर सीएलजी सदस्य और पुलिस मित्र मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ