अजमेर (अजमेर मुस्कान)। प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग वैशाली नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम के दरबार महंत स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री ने महंत स्वामी प्रेमानन्द के सत्संग में उपस्थित सत्संग का श्रवण किया।स्वामी प्रेमानन्द ने इस अवसर पर अपने सत्संग प्रवचनो के माध्यम से बताया कि हमें प्रत्येक बड़े से बड़े दुःख में भी परमात्मा का नाम जपना नहीं छोड़ना ही परमात्मा से सच्चा प्रेम कहलाता है।
स्वामी प्रेमानंद ने बताया कि हमारे पिछले अनेक जन्मो में कर्माे का भार हमारे उपर भार के रूप में इसलिए निरन्तर संतों गुरूदेव के द्वारा प्रदान किये गये नाम का जपना एवं चिन्तन से हम भी परमाता का स्वरूप हो जायेगें और इस प्रकार हमारे समस्त कर्म रूपी भण्डार जलकर राख हो जायेगे। इसलिए हमें निरन्तर मन को नाम सिमरण में लगाकर मानव जीवन को सफल बनाना चाहिये अन्यथा यह जीवन समापत होने के पश्चात पुनः मिले अथवा नही मिले।
वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महंत स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर में स्वामी बसन्तराम सेवा ट्रस्ट के महंत संत स्वामी राजू राम, संत स्वामी जस एवं अन्य ने भी सत्संग प्रवचनो का लाभ लिया।
0 टिप्पणियाँ