जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। उदासीन पंथ की ओर से चो हा बोर्ड सेक्टर 17 स्थित गुरु नानक दरबार में श्रीचंद भगवान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, साथ ही संत बाबा निहालदास का वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सुबह भजनों की प्रस्तुति दी गई। छप्पन भोग लगाया, सुखमणि पाठ साहिब और बहिराणा साहिब किया गया ।
समापन रविवार को
तीन दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम की पूर्ण आरती रविवार को की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ