चो हा बोर्ड सेक्टर 17 स्थित गुरु दरबार में
जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। उदासीन पंथ के संस्थापक और गुरुनानक देव के सबसे बड़े पुत्र जगतगुरु श्रीचंद भगवान का 529 वां जन्मोत्सव 22 से 24 सितंबर तक श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा । इस अवसर पर संत बाबा निहालदास का भी वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा।
22 सितंबर को सुबह गुरुग्रंथ साहिब का शुभारंभ किया जाएगा। शाम को बाबा रामदेव मंडली द्वारा भजन कीर्तन होंगे।23सितम्बर को शाम को सुखमणि साहिब का पाठ और बहिराणा साहिब किया जाएगा। 24 सितंबर को सुभह कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे दोपहर को मूर्तियों पर अभिषेक होगा। ध्वज पूजा अर्चना कर आशा मंडली के कलाकार भजन प्रस्तुत कर मेले का समापन करेंगे।
0 टिप्पणियाँ