व्यापारियों ने देहली गेट पर यातायात जाम होने, ई रिक्शा वालो, टांगे वालो, आटो चालको के द्वारा वाहनो को दुकानो व होटलो के सामने खड़े करने की समस्या से निजात दिलवाने का अनुरोध किया
गंज थाना प्रभारी भीखाराम काले का अभिनंदन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। व्यापारियों की समस्याओं का शीध्र समाधान किया जायेगा और व्यापारियों से अपील हे कि अपने क्षेत्र में आने जाने वाले संदिग्घ लोगो की जानकारी पुलिस को अथवा सीधे वृत्त निरीक्षक को प्रदान करें। उपरोक्त विचार गंज थाने के थाना प्रभारी भीखाराम काले ने व्यापारियों के साथ गंज में वार्तालाप में कही।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित देहली गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी और महासंघ के उपाध्यक्ष व देहली गेट के अध्यक्ष जशन वरलानी के नेतृत्व में पुलिस थाना गंज के थाना प्रभारी भीखाराम काले से गंज थाना परिसर में मुलाकात करके देहली गेट के व्यापारियो की समस्याओं से अवगत करवाया और यातायात जाम होने, ई रिक्शा वालो, तागे वालो, आटो चालको के द्वारा वाहनो को दुकानो व होटलो के सामने खड़े करने की समस्या से निजात दिलवाने का अनुरोध किया। व्यापारियों के प्रतिनिधी मण्डल ने देहली गेट मार्ग पर कमला बावडी वाले मार्ग से एक तरफा यातायात लागू करने की मांग भी की। देहली गेट के अध्यक्ष जशन वरलानी ने दिल्ली गेट चौकी के पास ही मार्ग पर विद्युत के बिजली के तारो के जाल को व्यवस्थित करवाने की मांग भी की।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, आगरा गेट के संरक्षक भागचन्द दौलतानी, जशन वरलानी, हर्षित वरलानी, चन्द्र मेघानी द्वारा सामुदायिक समन्वयक दल सीएलजी के पुनर्गठन की भी मांग की। थाना परिसर में व्यापारियों ने मीटिंग करके थाना प्रभारी भीखाराम काले का देहली गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन की ओर से साफा पहनाकर, माल्यार्पण करके और मिठाई खिलाकर पुलिस वृत्त निरीक्षक का गंज थाने पर पदस्थापन पर अभिनंदन भी किया।
0 टिप्पणियाँ