Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज की अल्पना कटेजा को स्थाई उप कुलपति नियुक्त करने पर जताई प्रसन्नता दी शुभकामनाएं

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर एवं उदय अकादमी नागपुर की राजस्थान ब्रांच द्वारा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर एवं उदय अकादमी कांउन्सिल नागपुर की राजस्थान कार्यकारिणी के द्वारा उदयपुर सिन्धी समाज की प्रो.अल्पना कटेजा को राजस्थान विश्वविद्यालय की प्रथम स्थाई महिला उप कुलपति नियुक्त किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रो.अल्पना कटेजा को शुभकामनाएं प्रदान की है। 

उदय अकादमी नागपुर की राजस्थान ब्रांच के उपाध्यक्ष रमेश दत्तवानी ने बताया कि प्रो. अल्पना कटेजा उदयपुर सिन्धी समाज की बेटी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राजस्थान विश्व विद्यालय की कान्ता आहूजा अस्थाई महिला उप कुलपति रह चुकी है। राजस्थान विश्वविद्यालय की स्थापना से 76 वर्ष के कार्यकाल में प्रथम स्थाई महिला उप कुलपति के रूप में प्रो.अल्पना कटेजा की नियुक्ति की गई है। 

वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिंधी समाज की तरफ से बधाईयां प्रदान की गई है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, सिन्धू ज्योति सेवा समिति, प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर, सेवा ट्रस्ट गंज, अजयमेरू सेवा समिति के रमेश लालवानी, राजेश झूरानी, भगवान वरलानी, घनश्याम गुवालानी, मंघाराम भिरयानी, किशोर विधानी, जयोति तोलानी, रमेश दत्तवानी, जयकिशन वतवानी, गोविन्द लालवानी सहित अन्य ने प्रो.अल्पना कटेजा को राजस्थान विश्वविद्यालय के पदेन पद पर नियुक्ति होने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी एवं अन्य द्वारा राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी.कल्ला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र का आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ