जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। बसेटा (धोबी) विकास सेवा समिति के तत्वावधान में बसेटा समाज का 14वां प्रतिभा सम्मान समारोह गीता भवन स्थित दशरथमल सिंघवी सभागार हाॅल में आयोजित हुआ। जिसमें 168 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
समिति के सचिव ओमप्रकाश बामणिया ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षण के क्षेत्र उच्च प्राप्तांक प्राप्त प्रतिभाएं तथा खेलकूद में जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर उच्च वरीयता प्राप्त प्रतिभाओं भी सम्मान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सलीम खान रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रजक महासभा समिति राजस्थान के उपाध्यक्ष गोपाल बाणिया-बीकानेर, राजस्थान प्रदेश कोषाध्यक्ष मदनगोपाल वर्मा-अलवर, कन्नौजिया विकास समिति के सचिव दुलीचन्द कन्नौजिया, गोड़वाल समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष नाथूलाल वर्मा-पिण्डवाड़ा उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल चैहान-अलवर ने की।
अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी ने बताया कि इस समारोह में राजकीय सेवाओं में नव नियुक्ति होने वाले तथा इस वर्ष सेवानिवृत होने वालों को भी सम्मान किया गया।
समारोह में स्वागत उद्बोधन समिति के मुख्य संरक्षक प्रेमचन्द चैहान ने दिया। सचिवीय प्रतिवेदन सचिव ओमप्रकाश बामणिया ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन खींवराज जांगिड़ ने किया।
इस समारोह को सफल बनाने में सुरेश बाणिया, अशोक कुमार बाड़ोलिया,रमेश बाणिया, हरीश राठौड़, धर्मदास राठौड़, अशोक बक्सुजी बाणिया, राकेश तंवर, मनोज दौड़िया, राकेश भाटी, भजन राठौड़, प्रकाश चैहान, अशोक बाणिया, ओमप्रकाश बाड़ोलिया, अमरसिंह देवड़ा, राजूसिंह देवतवाल, सोहनराज लोहिया, ललित भाटी, महेन्द्र भाटी, दिनेश बाणिया, राजेश चैहान, विक्की डागर, नवरतन राठौड़, चेतन राठौड़, जितेन्द्र बामणिया, हिम्मत तंवर, कमलेश चौहान, विजयसिंह देवतवाल, अशोक सांखला, महेश भाटी, रमेश मरेठा आदि कार्यकर्ता ने सक्रिय सहयोग दिया।
0 टिप्पणियाँ