Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा रामदेव पीर के मेले का किया उद्घाटन

बाबा रामदेव पीर के मेले का किया उद्घाटन

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
संत शिरोमणि भाऊ रामचंद्र मार्ग सरदारपुरा स्थित बाबा रामसापीर मन्दिर में चार दिवसीय भादवा मेले का उद्घाटन रविवार को नवम की ध्वजा चढ़ाकर किया गया। सिंधी समाज द्वारा आयोजित इस मेले में देश विदेश के श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं। मंदिर की संचालक भगवंती देवी के सान्निध्य ध्वजा चढ़ाकर भजन कीर्तन किए गए। 
बाबा रामदेव पीर के मेले का किया उद्घाटन

प्रकाश, पवन फुलवानी ने बताया कि सोमवार को दशम पर संत लीला शाह सिन्धी स्वर्गाश्रम पर भाऊ रामचंद्र की समाधि पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर सत्संग प्रवचन सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक होंगे। शाम को बाबा के मंदिर में इंदौर के साईं गुरमुख दास और सहयोगी कलाकार भजन पेश करेंगे। रात को एकादशी का सत्संग भी होगा। पूर्ण आरती 27 सितंबर को होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ