Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा होतूराम साहिब का 64वां वर्सी उत्सव समापन आज, बहिराणा साहब की ज्योति जलाकर की आराधना

बाबा होतूराम साहिब का 64वां वर्सी उत्सव समापन आज, बहिराणा साहब की ज्योति जलाकर की आराधना

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब दरबार में संत बाबा होतूराम साहिब का 64 वाँ तीन दिवसीय वर्सी उत्सव बुधवार अखण्ड पाठ साहिब का भोग साहिब के साथ समापन होगा।
बाबा होतूराम साहिब का 64वां वर्सी उत्सव समापन आज, बहिराणा साहब की ज्योति जलाकर की आराधना

जतोई दरबार के मुख्य सेवादार भाई फ़्तनदास ने  बताया कि सोमवार से शुरू हुआ बाबा होतुराम साहिब जी का तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव आज बुधवार को समापन होगा । तीनो दिन नितनियम सुखमनी साहिब का पाठ, आसादिवार, शब्द, कीर्तन व आरती की गई। मंगलवार को झुलेलाल धाम, देहली गेट द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया। इस आयोजन से पूर्व भगवान झूलेलाल के समक्ष ज्योति जलाकर सिंधी नृत्य छेज पर थिरकते हुए सिंधी समाज के महिलाओं, पुरुषों ने भगवान झूलेलाल की स्तुति की। सिंधी प्रार्थना पल्लव गाकर धार्मिक आयोजन  हुआ।

नानक गजवानी ने कहा कि इस तीन दिवसीय वर्सी उत्सव में राहुल-वर्षा, हर्षल-चित्रा, महेश हरदासनी, राजकुमार केसवानी, हेमन्त थावरानी, मनोज झामनानी, चंदू भाई, कुन्दनदास गुलाबचन्दनी, अनिल सबनानी,अनिल तलरेजा, हितेश,सोनू व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं देकर धर्म लाभ प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ