Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर का पहला और सबसे बड़ा बच्चों के नाट्य समारोह, 300 छात्र-छात्राऐं एवं अध्यापक लेगें भाग

अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह का आगाज 8 को

अजमेर का पहला और सबसे बड़ा बच्चों के नाट्य समारोह, 300 छात्र-छात्राऐं एवं अध्यापक लेगें भाग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
‘‘आप-हम’’ व ‘‘सपना’’ संस्थान् द्वारा आयोजित अजमेर का पहला और सबसे बड़ा बच्चों का 19वाँ अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह (19वां एबीईएन फेस्टिवल) सूचना केन्द्र के सभागार में 08 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है।

संस्थान् अध्यक्ष विष्णु अवतार भार्गन ने बताया कि अजमेर में नाट्यकला को स्थापित करने व बच्चों में नाट्यकला के प्रति रूझान लाने के उद्धेश्य से समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं अपनी नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन एक मंच पर करेगें। जिसमें लगभग 300 छात्र-छात्राऐं एवं अध्यापक भाग लेगें।

संस्थान् के सुचिर भारद्वाज ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में विभिन्न अवार्ड में प्रदान किये जावेगें एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेगे साथ ही नाट्य, समाजसेवा व चिकित्सा के क्षेत्र में सम्मानित किया जायेगा। समारोह के अन्त में दर्शकों के लिए लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जायेगा। समारोह संयोजक नरेन्द्र भारद्वाज होगें एवं समारोह में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ