Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह दर्शकों के लिए बना यादगार

अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह दर्शकों के लिए बना यादगार

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आप हम संस्थान व सपना संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में गुरुवार को सूचना केंद्र के सभागार में आयोजित अजमेर का पहला और सबसे बड़ा बच्चों का 19वां एबीईएन फेस्टिवल (19वां अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह) दर्शकों के लिए यादगार बन गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रंगमंचीय कला की प्रस्तुति देकर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने अपने संवाद, अभिनयं और सजावट का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया। छोटे और बड़े विद्यार्थियों के अभिनय को देखकर लग रहा था कि कोई प्रोफेशनल कलाकार अभिनय कर रहे हैं। सभी कलाकार विद्यार्थी पुरस्कार पाने की होड़ में अपनी छिपी प्रतिभा को प्रकट करने में जी तोड़ मेहनत करते नजर आए।

बुराइयों पर किया कटाक्ष

इस अवसर पर मंचित किए नाटकों के जरिये गरीबी, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, स्वच्छता, लालच, अशिक्षा, महिला अत्याचार, अस्पृश्यता, सांप्रदायिकता, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, अस्पृश्यता, भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों पर जमकर कटाक्ष किया। नारी सशक्तीकरण पर भी नाटक में विशेष जोर दिया गया। गरीब परिवारों की दयनीय स्थिति को दिखाकर बच्चों ने नाटक के जरिये समाज में अपनी जागरूकता दिखाने का प्रयास किया। नाटकों को देखकर अतिथि, अभिभावक और शिक्षक. रोमांचित हो गए।

निर्णायकों में ये रहे शामिल

प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी नीरज कडेला, माधवी स्टीफन व दिशाप्रकाश किशनानी उपस्थित रहे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सीमा भार्गव ने किया। अध्यक्ष विष्णु अवतार भार्गव ने आभार व्यक्तं किया। कार्यक्रम का संचालन समारोह संयोजक नरेन्द्र भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर अमित भारद्वाज, विकल्पसिंह, अजय शर्मा, मृदुल भारद्वाज, महिका भार्गव, मान्यता भार्गव, अभय पांचाल, एलेन जोन, लिशिका कंजानी, शुभम मोटवानी, हिमांशु तुलसानी, राजवीर सुनारीवाल, मीमांसा सिंह, तेज बहादुर गौतम, धर्मेन्द्र कडे़ला, सुचीर भारद्वाज, राजीव लोचन शर्मा, रमेश रावत, सुनील यादव, केशव नाथ, गणपत लखन ने सक्रिय सहयोग किया।

पुरस्कृत हुए विद्यार्थी कलाकार

प्रातः भगवान नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेश सिंह राठौड ने किया व प्रथम नाटक को अपनी ओर 11 हजार रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी समिति भाजपा सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेंद्रसिंह शेखावत विधायक अनिता भदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार भाजपा मिडिया विभाग के संयोजक अरविंद यादव, पूर्व पार्षद सुभाष खंडेलवाल, सुमन खंडेलवाल, अन्तर्राष्टीय फुटबाल खिलाडी विनीत लोहिया, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, स्वामी ग्रुप के निदेशक गौरांग किशनानी, सप्तक संस्था ललित शर्मा, नरेन्द्र जैन, वरिष्ठ रंगकर्मी लाखनसिंह, एमपी नानिकराम एंड कंपनी के विनोद नागरानी, समाजसेवी नरेन्द्र डीडवानिया, राकेश डीडवानिया, युवा उद्योगपति रौनक सोगानी, आदर्श कॉपरेटिव बैंक के अरुण जैन, लायंस राजेन्द्र गांधी, लॉयन अशोक टांक, श्रीमती मीना शर्मा, लॉयन अमित प्रभा शुक्ला लॉयन हरीश गर्ग, लॉयन सतीश बंसल, जैन रॉयल ग्रुप के श्री लोकेश सोजतिया ने प्रदान किए।

संस्था की सराहना

सभी अतिथियों ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए आप हम संस्थान व सपना संस्था की ओर से नगर में रंगमंचीय विधा को जिंदा रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समारोहों से भावी पीढ़ी का रंगमंच के प्रति रूझान बढ़ेगा। समारोह के दौरान नाटकों की प्रतियोगिता को भी इस विधा के लिए आवश्यक बताते हुए अतिथियों ने कहा कि इससे नाटकों के मंचन में श्रेष्ठता आएगी। नाटकों की विषयवस्तु को भी सभी ने सराहते हुए कहा कि इन नाटकों से बच्चों में समाज के प्रति चिंता दिखाई देती है।

प्रतिभाओं का किया सम्मान

संस्था की ओर से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली शहर की प्रतिभाओं को भी समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें चिकित्सा के क्षेत्र में समर्पण भाव के लिए डॉ. मोहित चतुर्वेदी, कला के क्षेत्र में स्मिता भार्गव को शॉल ओढ़ाकर, सम्मान पत्र, श्रीफल व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। मान्यता भार्गव ने भगवान श्रीरामजी पर कविता प्रस्तुत की।


राजेन्द्र सिंह को मिला महर्षि भरत मुनि सम्मान

अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह दर्शकों के लिए बना यादगार

समारोह में सप्तक संस्था की ओर से रंगमंच और नाट्य विधा के क्षेत्र में बीते 20 सालों से उल्लेखनीय कार्य करने वाले कलाकार श्री राजेन्द्र सिंह को अजमेर के सबसे बडे़ महर्षि भरत मुनि सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप ग्यारह हजार रुपए नकद, स्मृति चिह्न और श्रीफल प्रदान किया अतिथियों ने यह सम्मान प्रदान किया। अजमेर के रहकर रंगमंचीय विद्या में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ नाटक माहेश्वरी इन्टरनेशल स्कूल कोटडा का नाटक गोदान रहा। इसके लिए स्कूल को स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी भारद्वाज व स्व. श्री जीआर भारद्वाज चल वैजयंती प्रदान की गई।

लक्की ड्रॉ में खुली साइकिल

इस अवसर पर लक्की ड्रॉ भी खोला गया । जिसमें एमपी नानिकराम एंड कंपनी की ओर से साइकिल सहित लोकेश श्री कुवेरा व योर चॉइस की ओर से अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।

इन्हें मिले अवार्ड

अवार्ड कलाकार/नाटक का नाम विद्यालय का नाम

सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा गोदान माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल कोटड़ा

सर्वश्रेष्ठ मंच सज्जा पृथ्वीराज चौहान गुरूकुल पब्लिक स्कूल, भजनगंज

सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा सज्जा गणित देश ऑल सेट सी.सै. स्कूल, चन्द्रवरदाई नगर,

सर्वश्रेष्ठ संवाद अदायगी गौदान माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल कोटड़ा

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता प्रथम राजकुमारी का रोग संस्कार पब्लिक स्कूल, हाथी भाटा

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता द्वितीय नैतिक मूदंडा डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल आदर्शनगर

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री प्रथम तनिष्का मलहोत्रा अभ्युदय पब्लिक स्कूल,

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री द्वितीय नेहा श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल,

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता यतेन्द्र शर्मा माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल कोटड़ा

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नमना रावत माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल कोटड़ा

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रीमती रश्मिी अग्रवाल माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल कोटड़ा

सर्वश्रेष्ठ नाटक तृतीय सिक्के के दो पहलू श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल,

सर्वश्रेष्ठ लाखन सिंह चल वैजयन्ती द्वितीय जीवन का जंजाल ऑल सेंट सी.सी.स्कूल, ब्यावर रोड़

सर्वश्रेष्ठ नाटक गोदान माहेश्वरी इंरनेशनल स्कूल, कोटडा

विशेष पुरस्कार नाटक: ईस्ट पॉइन्ट स्कूल,

वृंदावन पब्लिक स्कूल, सेंट जोजफ धोलाभाटा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ