पौधो की देखरेख के लिए किया श्रमदान
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ग्रीन आर्मी एवम् ग्रीन ग्रहणी के सहयोग से पंचशील से माकडवाली रोड के बीच डिवाइडर पर कनेर के अलग अलग कलर के फूलो के 80 पौधे लगाए गए।
प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि पिछले दिनों इन डिवाइडर पर तीन मिनट में रिकॉर्ड तीन हजार पौधे लगाए गए । उनमें से अनेक पौधे खराब हो गए कुछ खत्म हो गए । उनकी जगह नए पौधे लगाए गए । उनकी देखभाल एवम् सार संभाल के लिए ग्रीन आर्मी एवम् ग्रीन ग्रहणी के सदस्यो द्वारा रिमझिम फुहारों के बीच प्रातः 6 से 8 बजे श्रमदान भी किया गया ।
इस कार्य में सिद्ध भटनागर, कुलदीप सिंह, नीलू गुप्ता, आभा गांधी, विनु थरेजा, योगेंद्र ओझा, पुरषोत्तम तेजवानी, गोविंद सोनी, राजेन्द्र गांधी, जया तेजवानी, रजनीश टाक सहित अन्य ने सेवाएं प्रदान की ।
0 टिप्पणियाँ