अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब दरबार में संत बाबा होतूराम साहिब का 64 वाँ तीन दिवसीय वर्सी उत्सव सोमवार 11 सितम्बर से बुधवार 13 सितम्बर तक दरबार साहिब में धूमधाम से मनाया जायेगा।
जतोई दरबार के मुख्य सेवादार भाई फ़्तनदास ने बताया कि सोमवार प्रात 10 बजे अखण्ड पाठ साहिब का आरंभ व बुधवार प्रात 10 बजे अखण्ड पाठ साहिब का भोग डाला जायेगा। तीनो दिन नितनियम सुखमनी साहिब का पाठ व आसादिवार प्रात 6:30 बजे से 8:30 बजे तक तथा 10 बजे से 12 बजे तक शब्द,कीर्तन व आरती की जायेगी।
नानक गजवानी ने बताया कि मंगलवार 12 सितंबर को साय 6 बजे से झुलेलाल धाम,देहली गेट वालो के द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब रखा गया है। 13 सितंबर बुधवार पाठ साहिब का भोग के बाद आम भण्डारे का आयोजन किया गया है।
0 टिप्पणियाँ