Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वाधीनता दिवस समारोह 2023 : हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस

स्वाधीनता दिवस समारोह 2023 : हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिले में स्वाधीनता दिवस 2023 का आयोजन  समारोह पूर्वक सम्पूर्ण जिले में किया जाएगा। 

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह 2023 मंगलवार 15 अगस्त को सम्पूर्ण जिले में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। जिले के समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। ध्वजारोहण के लिए प्रभारी मंत्री का मनोनयन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इसमें पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड एवं स्काऊट की टुकडियां भाग लेंगी। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सामूहिक नृत्य, देशभक्त के गीत गाए जाएंगे। राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावनाओं को प्रेरित किए जाने वाले कार्यक्रम तथा संगीत समारोह को आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले के मुख्य समारोह में राज्यपाल का संदेश पढ़ा जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में समारोह के अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान भी होगा। समस्त स्थानीय संस्थाओं और जनसाधारण के द्वारा भी राष्ट्रीय ध्वज अपने भवनों, निवास स्थानों पर फहराया जाएगा। नवगठित जिलों में भी मुख्यालय पर कार्यक्रम होंगे। स्थानीय सांसदों, विधायकों एवं जिले के स्वतंत्रता सैनानियों, जिलों में निवास कर रहे शहीदों के परिवार के सदस्यों को जिला मुख्यालय, उपखण्ड एवं तहसील मुख्यालय पर आयोजित समारोह से आमंत्रित किया गया है। साथ ही 14 से 16 अगस्त की रात्रि को राजकीय भवनों पर रोशनी करवाई जाएगी। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन तथा आतिशबाजी कार्यक्रम रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तर के समारोह में सब-डिविजनल मजिस्टे्रट द्वारा राष्ट्रीय झण्डा फहराने का कार्य किया जाएगा। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में उच्चतम विद्यालयों में कार्यक्रम होंगे। यहां स्थानीय संस्था प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। पंचायत मुख्यालय पर सरपंचों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ