Ticker

6/recent/ticker-posts

लहरिया पहन किया कैटवॉक

उत्सव भरते हैं जीवन में उत्साह - गांधी

लहरिया पहन किया कैटवॉक

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश इकाई द्वारा महिला सदस्यो के लिए लहरिया उत्सव का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । 

प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमे एक मिनिट्स गेम्स, बेलून, सावन हाऊजी, सावन अंताक्षरी, सावन प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न मनोरंजक गेम्स खिलाए ।  इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने विजयवर्गीय समाज के आराध्य रामचरणजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । सांस्कृतिक सचिव अमिता बोरा विजय ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में महिलाएं विभिन्न लहरिया परिधान में आकर नृत्य, युगल डांस, सामूहिक नृत्य कर अपनी छुपी प्रतिभा को निखार कर उपस्थित जनों की तालियां बटोरी । मंच संचालन संध्या विजय ने किया ।  सावन पर आधारित हाऊजी, अंताक्षरी, गीत के कार्यक्रम रखे गए । जिसमे महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । 

इस अवसर पर श्वेता, मोनिका, संतोष, अनिता, मीरां, सुमन, कृष्णा , निशा, विजयलक्ष्मी, अनुराधा, मधु, किरण सहित अन्य उपस्थित थे । जज की भूमिका मिथलेश एवम् मंजू ने निभाई । 

ये रहे विजेता - सावन गेम - टिंकल, शारदा, निधि, सरोज, पुष्पा 

लहरिया - आस्था

कैटवॉक - नीलम, कोमल, पूनम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ