अपनी ऊर्जा का उपयोग देश के विकास में करे
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्यावर रोड स्थित मेयो स्टार स्कूल में युवाओं में संस्कार निर्माण पर कार्य करने की जानकारी दी ।
लायंस क्वेस्ट की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन अंशु बंसल द्वारा स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को उनकी शक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि आप देश का भविष्य हो । अपनी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्य में करें । विद्यार्थियों को वार्तालाप के माध्यम से घर के बुजुर्गों के सम्मान करने व उनके साथ समय बिताने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ, अध्ययनरत बच्चे एवम् क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मीडिया कोऑर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी , बेटो बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, कोषाध्यक्ष लायन मंजू बाला गुप्ता, लायन सुनिता शर्मा, शाला निदेशक मोहम्मद अली सहित अन्य मौजूद थे । शाला प्रधानाचार्य धनित्रा पंवार ने सभी का आभार व्यक्त लिया ।
0 टिप्पणियाँ