अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला परिषद अजमेर के सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल की अध्यक्षता में जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के तहत सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के अंतर्गत अजमेर जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, अजमेर के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य, अजमेर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के मध्य मतदाता शिक्षा कमेटी द्वारा ईएलसी अभिमुखीकरण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक रामविलास जांगिड़ ने सभी को मतदान से संबंधित अपने विचारों से अवगत कराया । राकेश कटारा ने सोशल मीडिया का किस प्रकार प्रयोग करें के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए । कमेटी के सदस्य सुरेंद्र सिंह, मीना शर्मा, समीक्षा, सामाजिक कार्यकर्ता आभा गांधी द्वारा मतदाता जागरूकता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए । इस संबंध में जागरूकता लाने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाया जाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए । जिसमें जिला मतदाता शिक्षा कमेटी द्वारा बताया गया कि विद्यालय स्तर पर तीन प्रकार के मतदाता शिक्षा संबंधी क्लबों स्थापना की जाएगी। जिनके नाम निर्वाचन साक्षरता क्लब ,चुनावी पाठशाला तथा मतदाता जागरुकता मंच होंगे इनकी द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा । साथ ही सोशल मीडिया का मतदाता जागरूकता हेतु तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु सुचारू रूप से किस प्रकार प्रयोग किया जाए इसकी जानकारी दी गई । आजकल मीडिया के विभिन्न ऐप्स जैसे सी विजील, केवाईसी, वाटर हेल्पलाइन एप का विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर (एक्स), व्हाट्सएप पर इन सब पर प्रचार प्रसार करना शामिल हैं ।
0 टिप्पणियाँ