पुष्पा साधवाणी का हुआ नागरिक अभिनन्दन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। निरंतर सेवा कार्य व धार्मिक कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली पुष्पा साधवाणी के नागरिक अभिनंदन व आराध्यदेव झूलेलाल के चालीहे के 17वें दिन झूलेलाल मन्दिर नाका मदार, अजमेर में आयोजित समारोह में निर्मल धाम के स्वामी आत्मदास ने यह आर्शीवचन कहे। उन्होने यह भी कहा कि परमात्मा ने जन्म देते समय यह स्वयं बुद्धि व स्वविवेक दिया है और पुष्पा साधवाणी सेवानिवृत्त के बाद मदार क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों व बच्चों को सहयोग करने व आध्यात्मिक से जोड़ने का कार्य कर रही है जो अनूठी मिसाल है। संतो व समाजसेवियों की ओर से उनका अभिनन्दन किया गया।
सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने कहा कि पुष्पा साधवाणी की प्रेरणा से क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों व विद्यार्थियों को राशन, शिक्षा व चिकित्सा सेवा में सहयोग मिल रहा है और समाज को सनातन धर्म से जोड़ने के लिये निरंतर हो रही गतिविधियों से राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा मिल रही है।
समारोह में प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर के ट्रस्टी गिरधारी रतनाणी व कालू बुधवाणी, समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, नरेन्द्र बसराणी, गोवर्धन मोटवाणी, सुधार सभा के दयाल शेवाणी, पण्डित आत्माराम, घनश्याम भगत, लता ठारवाणी सहित अलग अलग संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया।
गायक कलाकार चन्द्र भगत व मण्डली ने भजनों की प्रस्तुति दी। दीपदान व पंचमहाज्योति प्रंज्जवलन कर आरती पल्लव व प्रसादी का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ