Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी एवं पुलिस दोनो मिलकर करेंगे बाजारो में आपसी तालमेल व सहयोग से कार्य : मानमल गोयल

व्यापारियों ने मानमल गोयल के नेतृत्व में की गंज थाना सीआई शिष्टाचार मुलाकात 

व्यापारी एवं पुलिस दोनो मिलकर करेंगे बाजारो में आपसी तालमेल व सहयोग से कार्य : मानमल गोयल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार वरिष्ठ नागरिक मानमल गोयल ने गंज थाने के नव पदस्थापित वृत्त निरीक्षक सीआई भीखाराम काला से शिष्टाचार मुलाकात के अवसर पर कहा कि पुलिस एवं व्यापारी आपस में मिलकर तालमेल और सहयोग से कार्य करेंगे।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महावीर सर्किल व्यापारिक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, गंज के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर सेवा ट्रस्ट के भगवानदास भागचन्दानी, डेयरी यूनियन के अध्यक्ष टीकम भागचन्दानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के सचिव अमित गोयल, पुखराज जंगम, किशन सिंह,होटल यूनियन के अरविन्द माथुर,आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली सहित अन्य ने नव नियुक्त सीआई को सहयोग का आश्वासन दिया और क्षेत्र के खानाबदोशो की समस्या से निजात दिलवाने की अपील की।इस अवसर पर व्यापारिक महासंघ की ओर से सीआई का अभिनंदन भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ