Ticker

6/recent/ticker-posts

सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झूमे दर्शक

सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झूमे दर्शक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सावन की मस्त मस्त फुहारें हो, मधुर संगीत और साज़ का साथ हो, शहर के बेहतरीन कलाकारों का गायन, तो कोई भी दर्शक झूमने से अपने आप को कैसे रोक पाएगा। कुछ इसी तरह का समां बंधा ’’सुर संगम’’ म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम में, माँ सरस्वती के गायन से प्रारंभ इस कार्यक्रम में अजमेर शहर के नामजद गायक कलाकारों ने अपने स्वरों से दर्शकों को भोर-विभोर कर दिया। दर्शकों की तालियों के साथ दीप शिखा क्षेत्रपाल ने तन गोरा हो या काला..... प्रकाश झामनानी ए काश के हम होश में..... मीना खियालानी कर चले हम फिदा.... कु चंदा भोजवानी/दयाल प्रियानी लागी छूटे ना अब तो सनम (युगल)......लक्ष्मण हरजानी बदन में सितारे लपेटे हुए.....राजू शामनानी चलते चलत मेरे ये गीत याद रखना..... महेश लौंगानी/चंदा भोजवानी कोरा कागज था ये मन मेरा (युगल)......ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शेकों का मन मोह लिया। पुष्पा क्षेत्रपाल ए मेरे प्यारे वतन..... रेखा मित ए मेरे दिले नादान...... विजय हल्दानिया दर्पण को देखा..... प्रिय नंदी परदेसियों से ना अखियां मिलाना...... किशन लालवानी एक हसरत थी कि आंचल....... जितेश लालवानी मंजिलें अपनी जगह.....के गीतों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर खूब तालियां बटोरी।  दयाल प्रियानी/पूनम लालवानी इशारों इशारेां में दिल लेने वाले..... ज्योत्सना शर्मा/महेश लौंगानी सोनी मेरी सोनी सोनी...... महेश लौंगानी/पूनम दिल तेरा दिवाना है सनम (युगल)....... राजेन्द्र सोनी ये देश है वीर जवानों का..... सुशील मित्तल है दिल तो आवारा..... महादेव कर्मवानी तुमने किसी की जान को..... किशन बदलानी चिट्ठी आई है..... के गीतों ने मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

ग्रुप एडमिन दयाल प्रियानी ने बताया कि ’’सुर संगम’’ उन गायक कलाकारों और संगीत वादकों का संगम है जो मां सरस्वती की कृपा से अपना कला में निपुण तो हैं किंतु मंच (स्टेज) पर आने में हिचकिचाहट होती है। ऐसे कलाकारों को अपनी कला को निखारने का मौका देकर स्टेज तक लाना ही ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है। पिछले 4 वर्षों से ग्रुप द्वारा हर माह कम से कम एक प्रोग्राम अवश्य आयोजित किया जाता है। 

कोरोना काल में भी हर माह वीडियो काल द्वारा कार्यक्रम होता रहा। पिछले माह अंताक्षरी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विजयी टीम व सभी सदस्यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ