अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन महिला शाखा अजमेर द्वारा परम पूजनीय अग्रकुल शिरोमणि श्रीश्री 1008 श्री झुझुंनू वाली दादीजी के संग हरियाली तीज का सिंजारा गुरुवार को अजमेर पर धूमधाम से आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम आने वाली समस्त महिलाओं को हाउजी खिलाई गई तत्पश्चात् अल्पाहार का आयोजन किया गया। उसके पश्चात् संगठन की महिलाओं द्वारा दादीजी के सुन्दर भजनों पर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शाखा संरक्षक नीलू गुप्ता, माधुरी कन्दोई, शाखा अध्यक्ष सुनीता बंसल, कोषाध्यक्ष खुशी बंसल के अलावा कार्यक्रम संयोजक लेखा गर्ग, सरोज बंसल, नीलम अग्रवाल, नेहा गर्ग, दिप्ति गोयल, संगीता ऐरन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उत्सव का समापन प्रसादी के साथ सम्पन्न हुई।
0 टिप्पणियाँ