प्रतिमाओं का लहरिया में किया श्रृंगार
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में सावन के पुरषोत्तम मास में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया । कार्यक्रम संयोजक डॉ वीना चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर शिव परिवार, राम दरबार, राधा कृष्ण की प्रतिमाओं को विशेष रूप से लहरिया पोशाक पहनाई गई । फूल मालाओं से सजाया गया । मंदिर की गेंदा , मोगरा व हजारे के फूलो से सजावट की गई ।
सह संयोजक आभा गांधी ने बताया कि महिला मंडल ने सावन पर भजन गाए । श्रद्धालुओ ने भजनों पर नृत्य किया । इस अवसर पर सामूहिक रूप से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया । तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर नगीना चतुर्वेदी, लीला अग्रवाल, कोशल्यादेवी बंसल, वर्षा लोढ़ा, अनिता राठी, राजेंद्र गांधी, विनोद अग्रवाल, प्रवेश चतुर्वेदी, कमलेश चौधरी, लेखराज बंसल सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ