Ticker

6/recent/ticker-posts

छोटे छोटे बच्चों ने लगाये बम बम भोले के जयकारे

छोटे छोटे बच्चों ने लगाये बम बम भोले के जयकारे

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित साई दांदूराम साहिब दरबार में सावन माह के पावन अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के आगे बम बम भोले के जयकारे लगाये।

जतोई दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि सावन माह के पावन सातवे सोमवार को माय वर्ल्ड प्ले स्कूल के 150 बच्चों ने भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के साथ साथ दरबार के दर्शन कर आनन्दित हुए।नन्हे नन्हे बच्चों ने भगवान शिव के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के आगे सर झुकाकर नमन कर बम बम भोले के जयकारे लगाये।

नानक गजवानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व राहुल-वर्षा, हर्षल-चित्रा थावरानी द्वारा शिवलिंग का श्रगार कर महाआरती की गई। सातवे सोमवार के अवसर पर दिनभर शिवभक्तों का जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ