Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज ने गोगड़ा पर्व मनाया

सिंधी समाज ने गोगड़ा पर्व मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
सिंधी समाज का गोगड़ा पर्व 21 अगस्त सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि गोगड़ा पर्व (नाग पंचमी) सिंधी समाज की महिलाएं बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं, गोगड़ा पर्व के एक दिन पूर्व सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा अनेक तरह की मीठी रोटियां, मीठे पकोड़े, नमकीन रोटियां, एवं अनेक तरह की सब्जियां एवं व्यंजन बनाए गए आज के दिन सिंधी समाज की महिलाओं ने शकर के आठ छोटे-छोटे नाग बनाकर उनकी पूजा करके घर व घर के बाहर कोने में रखे गए एवं महिलाएं नाग की पूजा कर ठंडे छीटे लगाकर परिवार की खुशहाली एवं परिवार के बच्चों की दीर्घायु बनी रहे एवं इन्हें बीमारी से बचाने की कामना की गई । वैशाली नगर जनता कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर में पीपल के पेड़ के पास महिलाओं द्वारा मन्नत का धागा बांधकर  एवं गोगल वीर की कहानी सुना कर पूजा अर्चना की गई आज प्रातः सिंधी समाज की महिलाओं की पूजा अर्चना करने के लिए काफी भीड़ लगी रही । सिंधी समाज की महिला एवं परिवार वालों द्वारा पूरा दिन ठंडा भोजन ग्रहण किया गया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ