अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री झूलेलाल सेवा मंडली एवं भारतीय सिंधु सभा वैशाली नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14 अगस्त को सांय 6.30 बजे से झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में सिंध स्मृति दिवस मनाया जायेगा ।
मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि सिंधी देशभक्ति गीत मशहूर कलाकार होतचंद मोरयानी, पूनम गीतांजलि, किरण पंजवानी, निकिता पंजवानी, किशन लालवानी द्वारा प्रस्तुत किए जायेंगे । एवम् सिंध स्मृति दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ