अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1354 वीं जयंती दिवस 25 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेख चर्चा कर तैयार करने हेतु शनिवार 5 अगस्त को सांय 4 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स में बैठक का आयोजन किया गया है।
जयंती कार्यक्रम को चर्चा कर तैयारी करने हेतु सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति के पदाधिकारी, सामाजिक व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों बैठक में भाग लेगें। इस कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, भारतीय इतिहास संकल्न समिति का सहयोग रहता है।
0 टिप्पणियाँ