श्री खाटू श्याम नवयुवक मण्डल सुन्दर विहार परबतपुरा बाईपास की ओर से भोजन प्रसादी का आयोजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पाली से काजरी धाम के श्याम प्रेमियों के 250 यात्रियों के पैदल यात्रियो के दल का अजमेर में रविवार को श्री श्याम नवयुग मंडल सुंदर विहार परबतपुरा बाईपास के श्री श्याम मन्दिर परिसर में संयोजक पालाराम सैनी और सह संयोजक प्रकाश छबलानी के नेतृत्व में भव्य अभिनन्दन किया गया।
मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि पाली के जत्थे के रविवार को प्रातः सराधना पहुंचने पर अजमेर के श्री खाटू श्याम नवयुवक मंडल की ओर से ढाई सौ यात्रियों के जत्थे को दाल पकवान एवं अन्य नाश्ता प्रदान किया गया। उसके पश्चात प्रातःकाल श्री खाटू श्याम मंदिर सुंदर विहार परबतपुरा पहुंचने पर भजन मण्डली के द्वारा श्री खाटू श्याम की महिमा में अनेक भजन एवं गीत गाकर, नाचकर झूमकर अजमरे एवं पाली के श्रीश्याम प्रेमियो ने खुशी का इजहार किया गया।
0 टिप्पणियाँ