प्लाजा सिनेमा के पास ब्लयू केसर गोयल धर्मशाला में व्यापारिक समारोह का आयोजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के संजय मार्केट यूथ ग्रुप के तत्वावधान में प्लाजा सिनेमा के पास स्थित ब्लयू केसर में गोयल धर्मशाला व्यापारिक समारोह को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ व्यापारी व संजय मार्केट यूथ विंग के संरक्षक सुनील दत्त जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारिक एकता अन्य बाजारों के प्रतिनिधियों को भी संजय मार्केट यूथ विंग से सीखनी चाहिये।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने कार्यक्रम के संचालन करते हुए बताया कि महासंघ गैर राजनीतिक संगठन होने के कारण,व्यापारिक गतिविधियो, सामाजिक, धार्मिक, प्रशासनिक सहयोग, शान्ति व्यवस्था सहयोग, समस्त धर्माे के मेलो, शोभायात्रा, रैलियो का अभिनन्दन की करता है। महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने बताया कि सरकार से मांग करने वालो को बााजरो को बन्द करवाने और व्यापारियो को एवं आम नागरिको को परेशान करने की बजाया सरकार से लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन करके अपनी मांग मनवाई जानी चाहिये। कार्यक्रम में अनाज मण्डी के अध्यक्ष टीकमदास अगनानी, गिदवानी मार्केट के अध्यक्ष अनिल नानकानी, रिटेल र्माेन्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रवि उदेरानी, अध्यक्ष मितेश निचानी, महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, सदर बाजार के महासचिव अशोक दुल्हानी मामा, महासंघ के उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, संगठन सचिव हरीश वतवानी, घसेटी के चितलेश बंसल, नरेश अगनानी, आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, राधाकिशन वतवानी, जीवतराम वतवानी, विनोद कुमार सहित अन्य का अभिनन्दन किया गया। समस्त सम्मानित होने वालो को वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और लत्ता भैरूमल बच्चानी ने अपनी ओर से वर्चुअल रूप से शुभकामनाऐं प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ