19 से 25 अगस्त तक होगी विभिन्न प्रतियोगिता व कार्यक्रम
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महाराजा दाहरसेन सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की 1354वीं जयंती के अवसर समारोह समिति के तत्वाधान में आगामी 19 से 25 अगस्त तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। मुख्य समारोह महाराजा दाहरसेन स्मारक पर 25 अगस्त को होगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
महाराजा दाहरसेन की जयंती के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए शनिवार को स्वामी कॉम्पलेक्स के बेनकॉट हॉल में राजस्थान धरोहर एवं प्रन्नौति प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में सप्ताह भर होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया गया।
समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार सात दिवसीय कार्यक्रम को शुभारंभ 19 अगस्त को एक विशाल साईकिल रैली के साथ प्रारंभ होगा, यह साईकिल रैली आनासागर जेटी (महाराज अन्नराज की मूर्ति पर नमन) से प्रारंभ होकर वैशाली नगर, रिजनल चौराहा होते हुए महाराजा दाहरसेन स्मारक पर समाप्त होगी। इस साईकिल रैली को पाँच वर्गों में बाँंटा गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राऐं, सामान्य महिला एवं पुरूष वर्ग तथा वरिष्ठ नागरिक वर्ग शामिल है। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार के साथ-साथ रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए लक्की ड्रॉ के माध्यम से विजेता प्रतिभागी को साईकिल एवं अन्य 11 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। इस रैली के प्रभारी विनीत लोहिया व ललित नागराणी होगे।
महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि कार्यक्रमों श्रृंखला के अन्तर्गत 20 अगस्त को वृक्षारोपण, 21 अगस्त को वीर सपूत रूपलो कोल्ही बलिदान दिवस, 22 अगस्त को स्कूली स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता, 23 अगस्त को विचार गोष्ठी का आयोजन, 24 अगस्त को पूर्व संध्या पर दीपदान व हिंगलाज माता पूजा अर्चना स्मारक पर, 25 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम दाहरसेन स्मारक पर प्रात 9 बजे से आयोजित किया जायेगा, जिसमें देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
बैठक में पूर्व उपमहापौर संपत सांखला,मोहन तुलस्यिाणी, चन्द्रभान प्रजापति, शिव प्रसाद गौतम, डॉ. भरत छबलाणी, पुरूषोतम तेजवाणी, सुरेश सिंधी,, देवी सिंह, लेखराज राजोरिया, मोहन कोटवाणी, अमर सिंह, आशा राजेश टेकचंदाणी, निर्मला होतचंदानी, शैलेन्द्र सिंह एवं रमेश एच. लालवाणी आदि उपस्थित थे।
जयंती समारोह सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति के साथ नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, भारतीय इतिहास संकल्न समिति का सहयोग रहता है।
0 टिप्पणियाँ