Ticker

6/recent/ticker-posts

लहरिया पहन मनाया सावन उत्सव

रंगारंग कार्यक्रम में बिखेरा जलवा

लहरिया पहन मनाया सावन उत्सव

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ अजमेर द्वारा रंगारंग कार्यक्रम अपर्णा, एक प्रस्तुति पुष्कर रोड स्थित एमरल्ड समारोह स्थल पर प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीना शर्मा की अध्यक्षता में रखा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अरूणा गौड़ थी ।  इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितायें अयोजित की गई जिसमे एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, कैटवॉक विशेष आकर्षक रहे । निर्णायक की भूमिका के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा पारीक, कमिश्नर जीएसटी जलपा झां, वित्तीय डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रश्मि बिस्वा, शिखा शर्मा डीडी वन की एडिटर शिखा शर्मा, स्नेहा विजयलक्ष्मी पाराशर सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।  कार्यक्रम बहुत ही स्टाइलिश एवम् मनोरंजक युक्त रहा ।  ब्राह्मण परिवार की अधिकांश महिलाओं ने लहरिया पहन कर भाग लिया ।  साथ ही बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । प्रतियोगिता में केटवाक में प्रथम ज्योति शर्मा, द्वितीय पिया शर्मा द्वितीय, नृत्य में प्रथम विजयलता, द्वितीय ज्योति, तृतीय पूजा त्रिपाठी एवम् सुमंनलता रही । विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, क्रोन और मिस विनर का ख़िताब प्रदान किया गया ।  दिनेश शर्मा द्वारा सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए  ग्यारह ग्यारह सौ रूपये पारितोषिक के रूप में दिया गया ।  

कार्यक्रम का संचालन आरज़ू ने किया । आभार मीना शर्मा ने प्रकट किया । कार्यक्रम में कार्यकारिणी के उषा गौड़, सुनीता गौड़, दमयंती, सुमन, रंजना, संध्या, अनिता रानी, पिया, नीलम, रिया, सोमा, रश्मि, चित्रा, ममता, पल्लवी, मनिषा, दीप्ति, मंजू, बसंतलता सहित अन्य उपस्थिति रहे । अंत में उपस्थित सभी महिलाओं ने घूमर पर सामूहिक नृत्य किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ