अजमेर (अजमेर मुस्कान)। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण में ऑलम्पिक खेलों के साथ मतदान की शपथ भी ली गई।
उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा में विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक के समापन समारोह पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत मतदान के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में के स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और स्टाफ, कोच, शारीरिक शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू सिंह लांबा ने विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वीप टीम के संजय मुदगल, देवेंद्र जिरोता, महेंद्र कुमार, वरुण सेन, क्षेत्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजर ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ