Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर के ट्रेलर ड्राइवरों को यूरोप एवं अन्य देशों में जॉब से जोड़ने के लिए रोजगार रथ रवाना

अजमेर के ट्रेलर ड्राइवरों को यूरोप एवं अन्य देशों में जॉब से जोड़ने के लिए रोजगार रथ रवाना

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
NSDCI इंटरनेशनल स्किल सेंटर अजमेर में विदेशों में रोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं के कौशल को अंतराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर तैयार करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने एवम केंद्र से जुड़ने के लिए  प्रोग्राम के प्रचार प्रसार के लिए रोजगार रथ को हरी झंडी दिखाई । इस कार्यक्रम  के तहत  अजमेर जिले के ट्रेलर ड्राइवरों को यूरोप एवम अन्य देशों के लिए तैयार किया जाना है। यह रोजगार रथ अजमेर जिले के ट्रेलर ड्राइवरों को विदेशों में भारी मांग और जाने लिए मार्गदर्शन देग।
https://www.ajmermuskan.page/2023/08/Rozgar-Rath-launched-to-connect-Ajmers-trailer-drivers-with-jobs-in-Europe-and-other-countries.html

इस  प्रोग्राम में RIVIGO के फाउंडर एवम मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक गर्ग, NSDCI के ऑपरेशन हेड उस्मान खान, एनएसडीसी के  जनरल मैनेजर वरुण बत्रा, पारस गोयल, स्टेट हेड वेद प्रकाश गोयल के साथ अजमेर इंस्टीट्यूट की टीम से  सुरेंद्र सिंह धेतरवाल, गिरिराज पाराशर, आबिद खान एवं अन्य उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की टीम ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) इंटरनेशनल स्किल्स सेंटर एवं ऑटोमेटेड ड्राइवर ट्रेनिंग, टेस्टिंग एंड स्किल इंस्टीट्यूट माखुपुरा अजमेर का अवलोकन किया था लेकिन गलती से यह रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर ग्राम सिंहावल लिखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ