Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत माता पूजन के साथ सिंध को किया याद

भारत माता पूजन के साथ सिंध को किया याद

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री
झूलेलाल सेवा मंडली एवं भारतीय सिंधु सभा वैशाली नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान मे झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में सिंध स्मृति दिवस मनाया गया ।

सिंधु स्मृति दिवस पर उपस्थित वक्ताओ मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिंधी सेवा समिति अध्यक्ष जीडी वरिंदानी भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत माता के नक्शे में सिंध को जोड़कर यह दृश्य बढ़ाना है संसार की प्राचीनतम सिंधु घाटी सभ्यता व व्यापार के सबसे बड़े केंद्र को पुनः भारत में जोड़ने के लिए भारत सरकार को प्रयास करने चाहिए ।

इकाई अध्यक्ष किशन केवलानी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता के चित्र को अपनी ओर से नमन करते हुए पूजन किया । सिंधी देशभक्ति गीतों की श्रंखला में मशहूर कलाकार होतचंद मोरयानी ने "हल त सिंध खे हथ लाय डिसू" पूनम गीतांजलि ने "सिंधियुन जा  मेला हो मेला" निकिता पंजवानी ने "अमर वीर शहीद"  किरण पंजवानी ने "सिंधी अबानी बोली"किशन लालवानी ने "जीते जांत पात जो भेद" द्वारा  सिंधी देश भक्ति गीत गाए गए ।     भारतीय सिंधु सभा की प्रदेश महिला मंत्री श्रीमती मंजू लालवानी ने सिंध स्मृति दिवस का महत्व बताते हुए सिंध के इतिहास से रूबरू करवाया । 

कार्यक्रम में ईश्वरदास जेसवाणी, जयप्रकाश मंघाणी, गोविन्दराम कोडवानी, भेरुमल शिवनानी, मोहन तुलसियानी, कमलेश शर्मा, पुरुषोत्तम आसवानी, मुरली गुरनानी, पुरुषोत्तम जगवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश टेकचंदानी  ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ