राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्सेज की रजिस्ट्रेशन तिथि और मानदेय बढ़ाया
भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास द्वारा राजस्थान में रजिस्ट्रेशन शुरू
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद,भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा सिंधी भाषा के प्रचार प्रसार के निमित्त अध्ययन हेतु चलाए जा रहे सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स के लिए देश भर में रजिस्ट्रेशन कार्य विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभ कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 16 अगस्त 2023 हैं।
भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ने बताया कि न्यास द्वारा अपने जिला इकाइयों के माध्यम से राज्य भर में यह रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे, इस कार्य में सहयोग हेतु डॉ.प्रदीप गेहाणी को प्रदेश संयोजक बनाया गया है साथ ही जयपुर से नवल किशोर गुरनानी और दीपेश सामनानी,खैरथल से गिरधारीलाल ज्ञानानी सहसंयोजक के रूप में सहयोग करेंगे।
राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि सिंधी भाषा के प्रचार के लिए अनौपचारिक शिक्षा का श्रेष्ठ रुप है, राज्य के सिंधी परिवारों से इसमें सभी को रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए।
महामंत्री ईश्वर मोरवानी ने कहा बताया कि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद,भारत सरकार नई दिल्ली के इस कार्य के लिए 5000 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है जो राजस्थान की विभिन्न इकाई माध्यमों के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
सिन्धी शिक्षा मित्र का मानदेय 12000 रुपये से बढ़ा कर 25000 रुपये हुआ
प्रदेश संयोजक प्रदीप गेहाणी ने बताया कि यदि आप सिंधी विषय में उच्च माध्यमिक परीक्षा या बीए (सिन्धी) या एमए (सिन्धी) पास है या रिटायर्ड सिन्धी अध्यापक, अध्यापिका हैं या एडवांस डिप्लोमा कोर्स (सिन्धी) में किया हैं तो आप राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, भारत सरकार नई दिल्ली की सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स की सिंधी कक्षाओं में सिंधी शिक्षामित्र के रूप में सेवाएं दे सकते हैं। इसमें आपको अपने क्षेत्र के कम से कम 15 रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को 100 घंटे अध्ययन कराना होगा। इस हेतु 25000 रुपये मानदेय Ncpsl द्वारा दिया जाएगा।
इसी प्रकार यदि आप कक्षा 10 पास है तो सिंधी डिप्लोमा कोर्स और यदि आप कक्षा 12 पास है तो एडवांस डिप्लोमा कोर्स में सिंधी शागिर्द बन सकते हैं, मात्र 50 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस के साथ अपने क्षेत्र के सिंधी शिक्षामित्र को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर दीजिए।
सह संयोजक नवल किशोर गुरनानी के अनुसार सिन्धी शिक्षामित्र अपने रजिस्टर्ड सिन्धी शागिर्दो के फ़ार्म गुरुवार 10 अगस्त 2023 तक भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास जयपुर को भेज सकते हैं। अधिक जानकारी नवल किशोर गुरनानी 9829325522
डॉ प्रदीप गेहाणी,प्रदेश मंत्री (भाषा और साहित्य) 9214699906
गिरधारी लाल ज्ञानाणी, प्रदेश मंत्री- 9460368270
दीपेश सामनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा) 9460725909
ले सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ