Ticker

6/recent/ticker-posts

शाखा पर रक्षाबंधन उत्सव व बस्ती में समरसता उत्पन्न कर रक्षासूत्र बांधे

शाखा पर रक्षाबंधन उत्सव व बस्ती में समरसता उत्पन्न कर रक्षासूत्र बांधे

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सबसे पुरानी चन्द्रकुंड शाखा पर स्वयंसेवकों ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया उपरान्त लौहार बस्ती में जाकर बंधुओं व बच्चों के साथ वीर सावरकर नगर-2 के स्वयंसेवकों ने रक्षा सूत्र बांधकर समरसता का उदाहरण प्रस्तुत किया।

संघ की कार्य पद्धति में हिंदू समाज में आदिकाल में प्रचलित तथा समाज का मार्गदर्शन करने वाले छह प्रमुख उत्सव में से एक यह रक्षाबंधन उत्सव को माना। इस अवसर पर स्वयंसेवक जहां हिंदू संस्कृति के मान बिंदुओं की रक्षा का संकल्प लेता है। वहीं समाज में समरसता उत्पन्न करने के लिए भी अग्रसर होता है। इस वर्ष सभी बंधुओं से मिला कर उन्हें रक्षासूत्र बांधने हम सभी एक ही भारत माँ की संतान है। यह भाव जागृत करने का भी प्रयास होता है। इस अवसर पर नगर व शाखा के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ