Ticker

6/recent/ticker-posts

राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल : मशाल रैली का हुआ आयोजन

राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल : मशाल रैली का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल  के अवसर पर खिलाड़ियों ने मशाल यात्रा निकाली। कलेक्ट्रेट के सामने से एडीएम सिटी श्री परमा राम ने  मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा बस स्टैण्ड से होती हुई कोर्ट के सामने से सिविल लाइंस कलेक्टर के बंगले के सामने से होते हुए जवाहर स्कूल में पहुंची।

जिला खेल अधिकारी रामनिवास चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल थे। साथ ही शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचंद मंडावरिया, कबड्डी प्रशिक्षक डॉ. दिनेश चौधरी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शंकर लाल बुनकर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश प्रजापत, राष्ट्रीय पदक विजेता नवदीप यादव व शारीरिक शिक्षक सुनील धाभाई, कमलेश, राकेश जोशी, राकेश यादव व अन्य शारीरिक शिक्षक तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ