Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान मिशन-2030 : चिकित्सा क्षेत्र पर हुई चर्चा

राजस्थान मिशन-2030 : चिकित्सा क्षेत्र पर हुई चर्चा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर संभाग की ओर से मिशन 2030 के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हितकारी योजनाएं एवं आगामी योजनाओं की क्रियान्नविति एवं चिकित्सा विशेषज्ञों से  विचार के लिए एक बैठक का आयोजन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कार्डियोलजी सभागार में किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग स्तर पर संयुक्त निदेशक डॉ. इंद्रजीत सिंह द्वारा जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा डॉ. अनुज पिंगोलिया की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज श्री वी.बी. सिंह, अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं निदेशक आयुर्वेद चिकित्सा रहे। बैठक में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के विषय विशेषज्ञों एवं सभी चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ, अजमेर संभाग के नवनिर्मित जिले एवं पुराने जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल के क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओ, आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सा एवं  चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत से निदेशक द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र प्राप्त की गई उपलब्धियां के बारे में विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से बताया गया।  इसके पश्चात चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आमजन, सभी वगोर्ं से मिशन 2030 के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की हितकारी योजना के लिए सुझाव तथा परामर्श लिखित एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से प्राप्त किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ