अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के ए.डी.एस.ए. स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड, में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया। समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल परेड का निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों के नाम ”स्वतंत्रता दिवस सन्देश“ पढ़ा। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पौधारोपण भी किया गया। आजादी के प्रतीक बेलून भी छोड़े गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुणांगशु सरकार, मुख्य परियोजना प्रबंधक अनूप कुमार शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, सभी वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा महिला समाज कल्याण संगठन तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार अजमेर कारखाना समूह का ध्वजारोहण ए.के.अबरोल, मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजमेर द्वारा लोको स्पोर्ट्स ग्राउन्ड अजमेर में किया गया। मुख्य कारखाना प्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा बल, सेंटजोन्स एम्बूलेन्स की यूनिटों की परेड का निरीक्षण किया एवं महाप्रबन्धक, उ.प.रेलवे, के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर रघुवीर सिंह चरण, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ