जवाहर रंगमंच में होगा जिला स्तरीय समारोह का उद्घाटन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजकीय सावित्री बालिका विद्यालय में मंगलवार को बैठक आयोजित कर युवा महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
युवा महोत्सव के समन्वयक एडवोकेट बृजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का जिला स्तरीय कार्यक्रम 3 तथा 4 अगस्त को राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 3 अगस्त को प्रातः 10 बजे जवाहर रंगमंच परआयोजित होगा। महोत्सव में कुल 22 प्रकार की गतिविधियां शामिल है। इसमें आयु वर्ग 25 से 29 वर्ष तक के स्थानीय लोक कलाकार भाग ले सकते है। भाग लेने के लिए युवा बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीयन कराना आवश्यक है। ब्लॉक स्तरीय आयोजन में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी भी भाग लेंगे। जिला स्तर पर प्रत्येक गतिविधि में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और कला रतन का मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। जिला स्तरीय विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावित्री अजमेर में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान युवा महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया। उनके सफल आयोजन की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में भागचंद मंडरावलिया सहायक निदेशक, शहाबुद्दीन चीता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, चंद्र शर्मा प्रधानाचार्य, शारदा देवड़ा, कमल अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, महेश व सुमन सहित शाला स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का समापन एवं परितोषिक वितरण समारोह 4 अगस्त को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावित्री के हॉल में दोपहर 3 बजे आयोजित होगा।
0 टिप्पणियाँ