अजमेर (अजमेर मुस्कान)। माकड़वाली रोड स्थित श्रीवैद्यनाथ व बीर हनुमान मंदिर पर समाजसवी रमेश टिलवानी ने धर्मपत्नी शशि टिलवानी की प्रथम पुण्यतिथि पर वाटर कूलर भेट किया, जिससे मंदिर में आने वालो भक्तों को ठंडा एवं साफ पानी मिल सके।
वाटर कूलर का उद्घाटन भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी व पार्षद रमेश चैनानी ने फीता काटकर विधिवत् पूजा अर्चन की व प्रसादं वितरित किया गया।
इस अवसर पर कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि स्वामी हिरदाराम साहिब कहा करते है कि मानव सेवा ही माधव सेवा है, जल ही जीवन है, राहगीरों को इस शीतल जल की प्राप्ति से निकलने वाली दुवाएं परिवार को स्वस्थ रखती है व लोक परलोक में सुखी रखने का एक माध्यम है। हमें सेवा के इस पथ पर सभी को चलना चाहिए।
इस अवसर हरी चंदनानी, हरीराम कोडवानी, मोहन चैनानी, भोजराज गुर्जर, भरत ओझा, नरेन्द्र सिंह अरोड़ा, सुरमित सिंह, कुमार टिलवानी, हितेष कटवानी, चन्द्र बालानी, प्रदीप जेठानी, कन्हैयालाल वाधवानी, हेमन्त लख्यानी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ