Ticker

6/recent/ticker-posts

महाराजा दाहरसेन की जयंती पर हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

महाराजा दाहरसेन की जयंती पर हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर हुआ पोधारोपण समिति की ओर से महाराजा दाहरसेन की 1354वीं जयंती के अवसर पर आज रविवार को सिंधुपति दाहरसेन स्मारक पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जानकारी देते हुए कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 वर्षों से महाराजा दाहरसेन की स्मारक पर दो बार पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें संकल्प दिलाया जाता है कि अपने जन्मदिन व शादी के सालगिरह व विशेष दिन पौधारोपण अवश्य करें, जिस प्रकार से हम स्वयं का जन्मदिन मनाते है, वैसे ही पौधे का जन्मदिन भी बनाये व पौधें को वृक्ष के रूप बड़ा करे।

स्मारक पर पौधारोपण कार्यक्रम के इस अवसर पर हरिराम कोटवानी राजेश टैचंदानी, पुरुषोत्तम तेजवानी, डॉ. भरत छबलानी, केशव नाथ, नीरज सिंह गिरधर तेजवानी,सहित समारोह समिति के सदस्य उपस्थित थे।

चित्रकला प्रतियोगिता

सोमवार 21 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता स्थानीय विद्यालयों में अपने स्तर पर दोनांे वर्ग प्रतियोगिताएं कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) हेतु आयोजित होंगी। समिति द्वारा सभी विद्यालयों के विजेताओं को 25 अगस्त, 2023 को प्रातः 9 बजे महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र ससम्मान प्रदान किये जायेगें व सभी विद्यालयों के परिणामों में से शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति के साथ नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, भारतीय इतिहास संकल्न समिति का सहयोग रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ